Natasha

Add To collaction

Body temperature

तुम्हारा temperature हमेशा
मेरे बॉडी temperature से ज्यादा रहता था,
शरारती सी मैं तुम्हें अपने दोनों हाथों से
पकड़ कर बैठ जाया करती थी.
और धीरे-धीरे बिखरती सी चांदनी रात में
जब मेरे लबों को तुम्हारा स्पर्श होता था,
तो मेरी सांसो में मानो
तुम्हारी गर्माहट की मिश्री घुल जाया करती थी.

उस तरह तो मेरे वजूद में और कोई समया ही नहीं था,
क्योंकि तुम थे मेरे पास ऐसे,
जैसे और कोई नहीं था.
जानती हूं मैं!!
आजकल यह दूरियां जरा सी बढ़ने लगी है
और मुझे जूस कॉर्नर पर किसी और के साथ देखकर
तुम्हारी थोड़ी सी तो जलने लगी है.
पर यार तुम तो वाकिफ ही नहीं,
मेरी मोहब्बत की हद से,
यह कॉफी, बीयर और नींबू पानी सब एक टाइम पास हैं,
 क्योंकि my dear मेरी जिंदगी बस तुम से ही तो चलने लगी है.

जाने बहार गुले गुलजार ऐसे नाराज ना हो यार
क्योंकि जितना नशा तुझ में है
सिगरेट और शराब में भी नहीं
जैसे तू है मेरे पास ऐसे और कोई नहीं है.

   0
0 Comments